संचार क्रांति – संतकबीरनगर। माध्यमिक शिक्षकों के लिए अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) सिरदर्द बन गई है। तकनीकी खामियों के कारण शिक्षकों को अपार आईडी निर्माण में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का समाधान किए बिना वेतन रोकने की चेतावनी दिए जाने से शिक्षक आक्रोशित हो गए हैं।
मंगलवार को नाराज शिक्षकों ने जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर रुके हुए वेतन के तत्काल भुगतान की मांग की। साथ ही, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी।
तकनीकी खामियां बनी बाधा
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि शिक्षा महानिदेशक व अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रदेश के समस्त राजकीय और सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति को ट्रैक करने के लिए अपार आईडी अनिवार्य की गई है। इसी क्रम में जनपद के सभी विद्यालयों में अपार आईडी निर्माण कार्य जारी है।
हालांकि, अपार आईडी बनाने में शिक्षकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसआर रजिस्टर के डेटा का आधार कार्ड से मिलान नहीं हो रहा है। छात्रों के नाम, माता-पिता के नाम व जन्मतिथि में भिन्नता के कारण आईडी निर्माण बाधित हो रहा है। बिना आधार कार्ड संशोधन के 100% अपार आईडी निर्माण संभव नहीं है।
शिक्षकों की मांग – पहले आधार संशोधन, फिर अपार आईडी
शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अपार आईडी निर्माण से पहले सभी विद्यालयों में कैंप लगाकर आधार कार्ड संशोधन कराया जाए। तभी सभी छात्रों की अपार आईडी तैयार हो सकेगी।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी, जिला अध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, अभिषेक त्रिपाठी, सूर्य प्रताप सिंह, सचिन सिंह, मंगल प्रसाद, महेश्वर सिंह, मुकेश शुक्ला, राहुल कुमार, विनोद चौरसिया सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।