संचार क्रांति। बांसी तहसील व ब्लाक क्षेत्र के ग्राम महुआ खुर्द में क्षेत्र के गरीबों में धान का पर्वत दान आज मंगलवार को किया जाएगा। इससे पूर्व श्री नव चण्डी पाठ का शुभारंभ बीते 11 जनवरी से ग्राम निवासी तीरथ पाण्डेय के यहां चल रहा है। पूर्णाहुति व भंडारा कल बुधवार को होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए पूर्व प्रधान प्रतिनधि शैलेन्द्र पाण्डेय (सोनू) ने क्षेत्र के जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है। ऐसी मान्यता है कि पर्वत दान देने से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। तथा पिछले जन्म का पाप मिट जाता है।