संचार क्रांति। सिद्धार्थनगर जनपद के गोल्हौरा थाना क्षेत्रान्तर्गत तलपुरवा स्थित श्री राधा कृष्ण इन्टरमीडिएट कालेज में बुधवार को पुलिस ने डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जागरूकता ही साइबर क्राइम पर अंकुश लगा सकती है। सोशल मीडिया पर फेंक न्यूज, अपवाह फैलाने वाली झूठी खबरों से सतर्क रहने की जरूरत है।कालेज के छात्र-छात्राओं जागरूक करते हुए थानाध्यक्ष सिंह ने कहा कि जागरूकता के अभाव में फोन कॉल व मैसेज के जरिये लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया के फेंक न्यूज से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ जाता है। जिसे रोकने के लिए हमें जहां खुद जागरूक होना है, वहीं लोगों को जागरूक भी करना है। कार्यशाला में शिक्षकों व छात्र- छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स के कार्यो जैसे अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि की जानकारी प्रदान की गई। युवाओं को साइबर अपराध से बचने व भ्रामक जानकारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर के अंतर्गत फेक न्यूज, साइबर क्राइम की पहचान, इसके प्रभाव, तथ्य, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरुकता हेतु साइबर दोस्त नाम से संचालित किए जा रहे एक्स(ट्विटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के अकाउंट , साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जागरुक किया गया। और छात्र-छात्राओं को डिजिटल वारियर्स भी बनाया गया। इस दौरान सहायक प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार, प्रवक्ता अनिल सरोज, प्रवक्ता शिवम पाण्डेय, प्रवक्ता ओमकार यादव, सहायक अध्यापक अशोक कुमार आदि सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।चित्र परिचय- कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते थानाध्यक्ष।