संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। रविवार को कपिलवस्तु विधानसभा के जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे सांसद जगदंबिका ने दिव्यांग जनों से संवाद किया और सहायक उपकरण वितरित किया और कहा हमारी सरकार आप लोगो को आर्थिक और सामाजिक पुनर्वास को सुगम बनाने के लिए तथा आप लोगों को दैनिक जीवन में अधिक स्वतंत्रता और भागीदारी मिल सके, इसके लिए अनेक योजनाएं लेकर आती है। आपका सांसद आपके सुख दुख में हमेशा शामिल है। जब दिव्यांगजनों की बात आती है तो मैं कहीं भी रहूं आप लोगों के बीच में जरूर पहुंचता हूं। उन्होंने कहा मैं देश के लिए नेता हूं लेकिन आपके लिए आपका बेटा हूं। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, चिनकू यादव, रिंकू पाल व अखंड पाल आदि मौजूद रहे।