Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeलोकलपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबध में बैठक संपन्न

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबध में बैठक संपन्न

संचार क्रांति : सिद्धार्थनगर- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत सोलर रूफटाप लगवाएं। इस योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु सभी विद्युत सब स्टेशनों पर बैनर/वाल पेन्टिंग कराने का निर्देश दिया। नगर पालिका/नगर पंचायतों के वाहनों पर पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार का पेन्टिंग कराये। पम्पलेट, होर्डिंग्स, वाल पेन्टिंग कराने का भी निर्देश दिया गया। इस योजना के अन्तर्गत अनुदान भी दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत लगवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करे। गांव के समृद्ध लोगो को प्रेरित कर सोलर लगवाये। सभी लोगो से अपील करे कि अधिक से अधिक सोलर लाइट का प्रयोग करे। पीमसूर्य घर योजना में अप्लाई करे। इस कार्य में सभी सचिव अपने पंचायत सहायक को इस कार्य में लगाकर लोगो को प्रेरित कर अधिक से अधिक सोलर लगवाने हेतु प्रोत्साहित करे तथा अवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दे।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अजय कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ज्ञान प्रकाश, परियोजना अधिकारी नेडा राजेश कुमार व अन्य संबधित अधिकारी, वेन्डर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!