संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर । मौनी अमावस्या के पर्व पर प्रतिवर्ष बांसी राप्ती नदी के किनारे लगने वाले और एक माह तक चलने वाले माघ मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री और बांसी के विधायक राजा जय प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर राजा गणपति आर भी मौजूद रहे। यह माघ मेला 10 मार्च तक चलेगा।प्रयागराज (इलाहाबाद) माघ मेला से प्रभावित होकर स्वर्गीय पंडित राजेंद्रनाथ त्रिपाठी मुख्तार ने बांसी में माघ मौनी अमावस्या के पर्व पर वर्ष 1954 में इस माघ मेले की स्थापना की। तब से लगातार यह माघ मेला बांसी में चल रहा है और इस वर्ष इसकी 72वीं वर्षगांठ है। माघ मेला प्रवेश द्वार पर विधायक राजा जय प्रताप सिंह ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ पूजन करने के बाद मेले का शुभारंभ किया और मुख्य गेट पर लगे फीता को काटकर माघ मेले का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने माघ मेला संस्थापक पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और 72 में माघ मेला एवं प्रदर्शनी का ध्वजारोहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर, एसडीएम बांसी शशांक शेखर राय, क्षेत्राधिकारी बांसी, मयंक द्विवेदी नगर पालिका परिषद बांसी की अध्यक्ष चमनआरा, उनके प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी सहित नगर पालिका परिषद बांसी के सभी कर्मचारी, सभासद और गणमान्य लोग मौजूद रहे।बासी माघ मेला में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से थाना कोतवाली बंसी का पुलिस कैंप स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य कैंप फायर ब्रिगेड सीसीटीवी कैमरा आदि की व्यवस्था शुरू कर दी गई है।