संचार क्रांति – उसका बाजार सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र के तिघरा ग्राम पंचायत के टोला महुरैया में स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बाल मेला का आयोजन किया गया। स्कूली छात्र–छात्राओं ने कई तरह के पकवान बनाए, इसमें इनकी सहभागिता और उत्साह देखते ही बन रहा था। यहां प्रतिवर्ष बाल मेला का आयोजन होता है। स्कूल परिसर में छात्र–छात्रा सुनील, करण, कौशल, दीपांकर, विनय, संधना, रूपाली, रचना, नैना, आराधना, तनु, दिव्या ने खाने पीने वाली वस्तुएं जैसे केक, पकौड़ी, हलवा, चाय, भूजा, पापड़, मैक्रोनी, चाउमिन के चार स्टाल लगाए। विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टालों का स्कूल के शिक्षकों व अतिथियों ने निरीक्षण करते हुए खरीदारी कर इनका उत्साहवर्धन किया। इन व्यंजनों का स्कूल के छात्रों के साथ–साथ ग्रामीणों व शिक्षकों ने खूब लुत्फ उठाया। इसके अलावा राजन, माधव, आदित्य, मधु ने पेन, पेंसिल, रबर, कटर व कॉपी का स्टाल लगाया। प्रधानाध्यापिका अंकिता सिंह ने बताया कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा का परख करने के लिए बाल मेला का आयोजन किया गया है। इससे बच्चों में करके सीखने की क्षमता का विकास होता है।
इस दौरान रूपेश सिंह, अमित पांडेय, निधि सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, रेनू सिंह, अंकिता उपाध्याय, रोशनी, सुमन, संगीता, चित्रलेखा, घरभरन आदि मौजूद रहे।