Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर: गोल्हौरा थाना पुलिस ने अवैध चांदी के साथ पांच लोगों को...

सिद्धार्थनगर: गोल्हौरा थाना पुलिस ने अवैध चांदी के साथ पांच लोगों को पकड़ा


संचार क्रांति : गोल्हौरा थाना पुलिस ने रविवार देर रात चेकिंग के दौरान एक मारुति नेक्सा एक्सएल 6 कार से 27.326 किलोग्राम अवैध चांदी और चांदी के जेवर बरामद किए। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति आगरा से चांदी लेकर सिद्धार्थनगर मंडी में बेचने जा रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटवा से बांसी की ओर एक कार में अवैध चांदी ले जाई जा रही है। इस पर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने टीम के साथ थाना गेट पर बैरिकेड लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान यूपी 80 एचबी 5647 नंबर की कार को रोका गया। तलाशी में कार से 27.326 किलोग्राम चांदी बरामद हुई।

पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया
कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया:

  1. नवीन कुमार (उत्तम नगर, दिल्ली)
  2. राजू अग्रवाल (बलकेश्वर, आगरा)
  3. पवन प्रताप सिंह (कृष्णा बाग कॉलोनी, आगरा)
  4. नरेश कुमार (सोना विहार, लखनऊ)
  5. संजय अग्रवाल (कमलानगर, आगरा)

जीएसटी टीम को सौंपी गई कार्रवाई
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने जिला जीएसटी अधिकारी के सुपुर्द कर दिया। जीएसटी सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर कुलदीप के अनुसार, अगर आरोपी चांदी का मालिकाना हक स्वीकार करते हैं तो उन्हें जीएसटी की दूनी धनराशि जमा करनी होगी, अन्यथा 103% जुर्माना लगाया जाएगा।

बरामद चांदी का मूल्य
जीएसटी टीम ने बरामद चांदी का मूल्य 11.5 लाख रुपये बताया है। मामले की जांच जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल उपेंद्र निषाद और रणविजय यादव शामिल रहे।

चित्र परिचय
पुलिस और जीएसटी टीम के साथ बरामद चांदी और गिरफ्तार आरोपी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!