संचार क्रांति , सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण, प्रशिक्षक डॉ0 खुर्शीद आलम, सतीश चन्द्र, राकेश चौधरी स्पेशल एजुकेटर्स के नेतृत्व में शुरू हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक स्पेशल एजुकेटर्स डॉक्टर खुर्शीद आलम ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के क्रम में यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हो रहा है, हमें सामान्य बच्चों की भांति दिव्यांग बच्चों को भी हमें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना होगा।स्पेशल एजुकेटर्स राकेश चौधरी ने विकलांगता के प्रकार और उनकी पहचान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। स्पेशल एजुकेटर्स सतीश चन्द्र ने बताया कि सामान्य बच्चों की भांति दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा देने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण चलाया जा रहा है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण में बताए गए विधि के अनुसार विद्यालयों में क्रियान्वयन करेंगे। पांच दिनों में प्रशिक्षण विस्तृत रूप से जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, अब्दुल अज़ीज़, ओम प्रकाश त्रिपाठी, ज़ुबैर अहमद उस्मानी, सालिक राम चौधरी, शब्बीर अनवर अंसारी, कृष्णानंद, फौजिया नाज़, वंदना सिंह, रुचि त्यागी, दीपिका, हबीबा अज़ीज़, उमा मिश्रा सहित कुल 61 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
