संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। 29 जनवरी से शुरू हुए कपिलवस्तु महोत्सव के पहले दिन स्कूली छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम देकर पूरे पांडाल का मन मोह लिया, आपको बता दे की माध्यमिक स्कूलों के छात्राओं का संस्कृतिक कार्यक्रम 29 एवं 30 जनवरी को होना है। जिसमें पहले दिन ही छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर बाहर से आने वाले कलाकारों को चुनौती देना शुरू कर दिया है। मंच के पर छात्राओं ने इस प्रकार से प्रस्तुति दिया कि पंडाल में बैठे लोगों ने बाहर से भी अच्छे कलाकारों के रूप में इनकी वाह वही की। आपको बता दें कि पहले दिन 23 विद्यालयों के छात्राओं ने संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया, कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनकोला के छात्राओं ने श्री गणेश वंदना के द्वारा प्रारंभ किया, तो वही सिद्धार्थ मॉडर्न एकेडमी के छात्राओं ने बेटी बचाओ डांस कर सभी को सोचनें पर मजबूर कर दिया। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना के छात्र-छात्राओं ने शिव नित्य करके पांडाल को भक्तिमय किया तो वही गुडलक पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने रंगीलो मारो ढोलना पर नित्य कर सबको सम्मोहित करते नजर आए, रघुवर प्रसाद जायसवाल विद्या मंदिर के साथ छात्राओं ने महाभारत की थीम पेश किया, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के बच्चों ने इंडिया मैशअप सांग पर डांस किया तो वही जनता विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्राओं ने रकुल रीत सदा चली आई पर सामूहिक नृत्य किया।इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन समिति का नेत्तृव जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने किया। आयोजन समिति से सच्चिदानंद शुक्ला, पूर्णेश्वर मिश्रा, राजेश शर्मा, समर बहादुर पाल, सविता वर्मा, ज्योत्सना सिंह, अर्चना सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, उमाशंकर, इंद्र कुमार पांडे एवं सरोज कसौधन शामिल रहे। छात्राओं के संस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन नितेश पांडेय ने किया।