संचार क्रांति सिद्धार्थनगर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय के सनई चौराहे पर जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा भारत की आजादी के लिए ‘नेताजी’ के द्वारा किया गया आह्वान- ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ पूरे देश के लिए एक मंत्र बन गया था।
‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व और कृतित्व ने आजादी के आंदोलन को एक नई दिशा दी थी, आज उनकी पावन जयंती ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर ‘नेताजी’ को कोटि-कोटि नमन अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य, जिला मंत्री अजय उपाध्याय, फतेबहादुर सिंह,नगर अध्यक्ष महेश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय, संतोष शुक्ला, फूलचंद जायसवाल, महेंद्र लोधी, राजेश दूबे आदि लोग उपस्थित रहें।

