संचार क्रांति- सिद्धार्थनगर :
जनपद सिद्धार्थनगर के बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर हुए गोवध कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। थाना बांसी और जनपदीय एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बोगदा, एक चाकू, लकड़ी का ठीहा और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
यह घटना 18 जनवरी 2025 की है, जब पचपेड़िया पुल के नीचे गोवंशीय पशु के अवशेष पाए गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने तीन टीमों का गठन कर जांच शुरू करवाई। 25 जनवरी को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भागने की कोशिश में वे गिर पड़े और गिरफ्तार कर लिए गए।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15 जनवरी की रात आवारा बछड़े को काटा और उसका मांस बेच दिया। मांस को डुमरियागंज के बैदौला चौराहे पर स्थित फल एवं जूस विक्रेता चिरागुल अंसारी के पास बेचा गया और उससे मिले पैसे आपस में बांट लिए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान जुबेर अंसारी, ऐश मोहम्मद उर्फ समीर अंसारी और अबरार अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर घटना में प्रयुक्त बोगदा, चाकू और अन्य सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला, एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सर्विलांस टीम और अन्य पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।