Thursday, March 13, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीय न्यूज़जवाहर नवोदय विद्यालय, बाँसी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया...

जवाहर नवोदय विद्यालय, बाँसी में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया

संचार क्रांति- बाँसी, सिद्धार्थनगर: जवाहर नवोदय विद्यालय, बाँसी में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने अपनी देशभक्ति की भावना को दर्शाते हुए अनुकरणीय प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अनुशासनपूर्ण मार्च पास्ट किया गया, जो उनके समर्पण और दृढ़ निश्चय का प्रतीक था। देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चांद लगा दिए।

विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में संविधान की महत्ता और लोकतांत्रिक भारत में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक रहने और देश की उन्नति में अपना योगदान देने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य प्रभारी सुषमा दुबे, खेल शिक्षक मंतोष यादव, सन्नी कुशवाहा, राकेश गुप्ता, रंजना मिश्रा, ओ. पी. दुबे और अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।

समारोह का समापन वरिष्ठ शिक्षक राकेश सिंह द्वारा आभार व्यक्त करते हुए हुआ। विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और उपस्थित दर्शक कार्यक्रम से अभिभूत हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!