संचार क्रांति। सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्रान्तर्गत बांसी-डुमरियागंज मार्ग पर स्थित रेहरा गांव के समीप मोड़ पर एक बाइक सवार मुनीम से अज्ञात लुटेरों ने लगभग 2 लाख 53 हजार रूपये तमंचा सटाकर लूट लिया। घटना सोमवार की पूर्वाह्न लगभग 10 की बताई जा रही है। बताते हैं कि घटना को अंजाम देकर अज्ञात लुटेरे बाइक से फरार हो गए। घटनास्थल पर पुलिस कर्मियों साथ पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ व पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। और घटना की खुलासा के लिए टीम गठित कर दिया है।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरिया स्थित देशी शराब की दुकान का मुनीम अजय कुमार पुत्र राम नरायन कन्नौजिया कैश लेकर बांसी जमा करने जा रहे था। जिसके पीछे अज्ञात लुटेरे वहीं से पीछे पड़ गये। जैसे ही वह पथरा थाना क्षेत्र के टेढिया चौराहे के रेहरा मोड़पर पहुंचा ही था, कि पीछे से बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही उक्त मुनीम बाइक लेकर गिर पड़ा। उसके गिरते ही अज्ञात लुटेरे अपनी बाइक खड़ी कर तमंचा उसके सिर पर सटा दिये, और कैश वाला झोला लेकर फरार हो गये। पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने कहा कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। पीडित अजय कुमार के अनुसार डुमरियागंज गंज के बहेरिया देशी शराब की दुकान पर उसके पिता राम नरायन कन्नौजिया मुनीम थे । जिनका कुछ महिनों से तबियत खराब होने के कारण वह ही उनके स्थान पर मुनीम का काम कर रहा था। जिसके साथ यह घटना हो गई है। फिलहाल जो भी हो सच जांच के बाद ही उजागर होगा। लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे है