सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज कत्तई शेयर न करें : थानाध्यक्ष बृजेश सिंह
संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर। जनपद के गोल्हौरा थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को थानाक्षेत्र के मदर सजबुन्निशा मोहम्मद हनीफ इंटर कॉलेज मऊ नानकार में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज व पोस्ट कत्तई शेयर न करें। कोई भी खबर जब तक सही न लगा उसे शेयर न करें।
छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एसओ सिंह ने कहा कि जागरूक होकर व जागरूकता फैलाकर साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है। साइबर अपराधी ठगी का नित नया पैंतरा अपना रहे हैं। जिससे सतर्क रहने को जरूरत है। उक्त दौरान अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को डिजिटल वॉरियर्स बनाया गया तथा डिजिटल वॉरियर्स के कार्यो जैसे अफवाहों को रोकना, सोशल मीडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ जो सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ते हैं। उनको शेयर न करना, सोशल मीडिया के किसी भी सूचना को बिना जाने समझे शेयर ना करना, पुलिस के कार्यों को प्रोत्साहित करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । युवाओं को साइबर अपराध से बचने व भ्रामक जानकारी से बचाव हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान डिजिटल वॉरियर के अंतर्गत फेक न्यूज, साइबर क्राइम की पहचान, इसके प्रभाव, तथ्य, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर जागरुकता हेतु साइबर दोस्त नाम से संचालित किए जा रहे एक्स (ट्विटर), फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के अकाउंट, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरुक किया गया तथा साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर अपराध से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया। कार्यशाला में मय हमराही थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, प्रधानाचार्य अब्दुल अजीज, भारत लाल उपाध्याय, अंग्रेजी अध्यापक संजीव सिंह, अध्यापक अजीजुर रहमान, मधुर श्याम दुबे, रामधन यादव ,आदि सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।