संचार क्रांति- सिद्धार्थनगर:सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने विकासखंड शोहरतगढ़ कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एडीओ पंचायत कार्यालय, कर्मचारी सेवा पुस्तिका, मनरेगा सेल और एनआरएलएम कार्यालय की जांच की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि एक माह पूर्व ग्राम पंचायत पकड़ी के ग्राम पंचायत अधिकारी का क्लस्टरवाइज स्थानांतरण किया गया था, लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई और ग्राम पंचायत अधिकारी सुमन पटेल से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, वित्तीय मास्टर रजिस्टर अधूरा पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत मोहन लाल से भी स्पष्टीकरण मांगा।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ सुरेश कुमार मौर्य समेत अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।