संचार क्रांति – बांसी। मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने माघ मेला बांसी का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेले के दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह बेझिझक जानकारी दें।
सुबह बिजली और तहबाजारी में अधिक वसूली की शिकायत सामने आने पर जिलाधिकारी ने मेला प्रबंधन से सख्त निर्देश दिए कि बिजली, तहबाजारी और नगरपालिका द्वारा तय दरों की सूचना बोर्ड जगह-जगह लगाए जाएं, ताकि किसी से अधिक वसूली न हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बावजूद अधिक वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही होगी।
इसके अलावा, उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकान पर फोटो सहित परिचय पत्र लगाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम शशांक शेखर राय, ईओ मुकेश कुमार, मेला इंचार्ज पुलिस एसआई आनंद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।