संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केंद्र/ माय भारत के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव के निर्देश पर दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को शुभारंभ हुआ।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता अर्चिष्मान मिश्र व विशिष्ट अतिथि रंजय यादव प्रधानाचार्य आर बी आर कन्या इंटर कॉलेज, सतेन्द्र सिंह जिला संमन्वयक पिरामल फाउंडेशन (निति आयोग), योगेन्द्र मोहन प्रोग्राम लीडर पिरामल फाउंडेशन मौजूद रहे व विराट सेवा संस्थान के संस्था प्रमुख मनोज यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत मंचस्थ अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में सहयोगी के भूमिका में विभिन्न विकास खंडो से आए दीपक कुमार व रूपेश मिश्रा द्वारा अतिथियों को बैच अलंकृत किया गया।
खेल प्रतियोगिता का प्रारंभ 100 मीटर साइकलिंग बालिका वर्ग के साथ किया गया तत्पश्चात बालक वर्ग के 400 मी दौड़, बालिका वर्ग कबड्डी, बैडमिंटन बालिका वर्ग, कुश्ती बालक वर्ग सहित खेलों का आयोजन प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम में विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए विजेता प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की गई। शुक्रवार को जनपद स्तरीय वॉलीबॉल खेल का आयोजन एवं समस्त विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान मंच संचालन रुपेश मिश्र, रेफरी मनोज चौरसिया सहित दीपक एवं करन कुमार कार्यालय से ओंकारनाथ मिश्र के साथ ही साथ विभिन्न विकास खंडो से आए हुए युवा मौजूद रहे।