संचार क्रांति : सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ: भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के 13 गांवों में शनिवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन समेत अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां महिला, पुरुष और बच्चे चिकित्सकों से परामर्श लेते नजर आए। चिकित्सा दल ने जरूरतमंदों को उनकी बीमारी के अनुसार मुफ्त दवाइयां वितरित कीं और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया।
गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 का आयोजन
सीमा क्षेत्र में कार्यरत सीमा जागरण मंच, सिद्धार्थनगर विभाग के विभाग संगठन मंत्री नवीन ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर हर वर्ष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा 5.0 के अंतर्गत पीजीआई, केजीएमयू, मेडिकल कॉलेज, लोहिया संस्थान और एम्स गोरखपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के चिकित्सकों ने महली, खुनुवां, महथा बाजार, चिल्हिया, भदांव और पल्टा देवी में शिविर लगाकर मरीजों की जांच की।
उन्होंने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है, जिससे जरूरतमंदों को आसानी से चिकित्सा सेवा मिल सके। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को रेफरल कर उच्चस्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया जाएगा।
शिविरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
शोहरतगढ़ खंड सेवा प्रमुख पंकज श्रीवास्तव और खंड प्रचार प्रमुख सुजीत अग्रहरि ने शिविर स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा, खंड कार्यवाह अभय सिंह और सह खंड कार्यवाह अमित विभिन्न शिविरों के सुचारू संचालन में जुटे रहे।
सेहत को बेहतर रखने के दिए गए टिप्स
आरएसएस के जिला प्रचारक विशाल ने बताया कि बढ़नी खंड में कोटिया, रेड़वरिया, अवदहीं कला, पिकौरा, जियाभारी, चंदई और बगही गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित शिविरों में चिकित्सकीय टीम ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स और परामर्श दिया। इस दौरान जिला कार्यवाह शिवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
सीएचसी अधीक्षक ने किया निरीक्षण
शोहरतगढ़ सीएचसी के अधीक्षक डॉ. एसके भारती ने स्वास्थ्य शिविरों का दौरा कर वहां उपलब्ध दवाओं और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आरबीएसके चिकित्सक, सीएचओ, वार्ड ब्वाय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी सेवा दे रहे हैं। सीएचसी की टीम व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में पूरी तरह मुस्तैद रही। इस दौरान बीसीपीएम सुरेंद्र पाल और बैम माल जी शर्मा भी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों को मिला नि:शुल्क इलाज और परामर्श
इस विशाल स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन से सैकड़ों ग्रामीणों को नि:शुल्क जांच, परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। स्थानीय निवासियों ने इस शिविर को एक बड़ी स्वास्थ्य सेवा पहल बताते हुए आभार व्यक्त किया।