संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर गोल्हौरा: आगामी महाशिवरात्रि, ईद उल फितर और होली के मद्देनजर गुरुवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्मगुरुओं की उपस्थिति में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि सभी त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए जाएं। उन्होंने जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्थिति में उनके साथ है और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति उपद्रव करने या माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।
बैठक में उप निरीक्षक रणविजय सिंह, उप निरीक्षक राम मिलन आजाद, उप निरीक्षक कपिलदेव यादव, उप निरीक्षक रामबचन शर्मा, सहित बिहारी लाल, राजू दूबे, रविकांत पांडेय, सलाहुद्दीन समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

