संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना उस वक्त हुई जब मकान मालिक का परिवार इलाज के लिए बाहर गया हुआ था।
मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार निवासी अजय कुमार उपाध्याय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि तीन फरवरी को उनकी मां अपने परिवार के साथ गोरखपुर इलाज के लिए गई थीं। घर पर कोई सदस्य मौजूद नहीं था। 20 फरवरी को जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था।
चोरों ने बड़ी सफाई से कमरों की अलमारी तोड़कर अंदर रखे कीमती गहने और नकदी चोरी कर ली। चोरी गए सामान में शामिल हैं:
सोने की 3 चेन (10-10 ग्राम), 2 मंगलसूत्र (10 ग्राम व 7 ग्राम), 3 अंगूठी (10 ग्राम, 9 ग्राम, 5 ग्राम)
चांदी का करधन, हाथ पलानी, पायल, सोने की खील, नथिया और टीका
₹17,400 नकद
दो एफडी के कागजात (5-5 लाख रुपये के)
घर के अंदर रखी अलमारी भी खुली पड़ी थी और उसमें रखा सारा कीमती सामान गायब था। घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित ने मोहाना थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अनुप कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की तहरीर मिल चुकी है और जांच की जा रही है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।