संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर नायब तहसीलदार चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे कुल 5 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। नायब तहसीलदार ने लंबित सभी शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को देते हुए दोनों पक्षों की मौजूदगी में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से समय सीमा के भीतर निस्तारण का निर्देश दिया।
इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के मटियरिया स्थित राम जानकी मन्दिर के पुजारी से संबंधित सनसनीखेज मामला ग्राम वासी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में ग्राम वासियों द्वारा पेश आया। समाधान दिवस में पेश किए गए महज्जरनामा शिकायती पत्र में ग्रामीणों द्वारा मंदिर से संबंधित आय में गोलमाल करने का आरोप लगाते हुए पुजारी को मंदिर से हटाने की मांग किया है। कार्यक्रम में अतिरिक्त निरीक्षक राम नरायन दुवे सहित शिवमंगल यादव अनिल श्रीवास्तव प्रभात सैनी ग्रीशचंद्र श्रीवास्तव पुलिस और राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।