Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeसिद्धार्थनगरसीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन का औचक निरीक्षण

सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन का औचक निरीक्षण

सिद्धार्थनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोटन बाजार में मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) आरके चौरसिया ने अचानक निरीक्षण किया। उनके आगमन से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण काउंटर, वार रूम, नवजात शिशु कक्ष, लेबर रूम, पैथोलॉजी और उपस्थित पंजिका रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के बाद उन्होंने सीएचओ की चल रही बैठक का भी अवलोकन किया और आवश्यक जानकारियां प्राप्त कीं।

मरीजों को नहीं होनी चाहिए कोई समस्या – सीएमओ

सीएमओ ने लेबर रूम का निरीक्षण कर वहां मौजूद मरीजों व उनके परिजनों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन के परिसर में चल रहे नसबंदी शिविर का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

सीएमओ ने अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिया कि साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए, क्योंकि गंदगी से विभिन्न बीमारियों के फैलने की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा, उन्होंने नव निर्मित बाउंड्री वॉल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

इसके बाद, सीएमओ कर्मा ग्राम पंचायत पहुंचे और वहां टीकाकरण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अधीक्षक अमित कुमार चौधरी, डॉ. मनीष जायसवाल, डॉ. धीरेन्द्र चौधरी, बीसीपीएम रमाकांत चतुर्वेदी, आवेश श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सत्य प्रकाश चौधरी, राजेश पाण्डेय, संतोष कुमार जायसवाल, विवेक द्विवेदी, अजीज अहमद, सुधीर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!