संचार क्रांति गोल्हौरा (बांसी), 02 मार्च – होली और ईद-उल-फितर को लेकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को गोल्हौरा थाना क्षेत्र के जीवपुर चौराहे पर पुलिस द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने की, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।
बैठक में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक एक-दूसरे के धर्म और भावनाओं का सम्मान करें तथा कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने और किसी भी तरह की अवांछित गतिविधियों या साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।
थानाध्यक्ष ने अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए कहा कि किसी भी भ्रामक जानकारी की पुष्टि पहले प्रशासन से करें। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद मिश्र, मूल चंद्र मिश्र, लौटन, शनि सहित कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में उपनिरीक्षक राम वचन शर्मा, हेड कांस्टेबल विनोद, कांस्टेबल अभिषेक सिंह व अमरिंदर समेत पुलिस टीम भी मौजूद रही।