संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की निर्मय हत्या के संबंध में मंगलवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई बांसी के अध्यक्ष षष्टभुज शुक्ल की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जनपद सीतापुर में हाल ही में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के कलम की ताकत से डरने वालों ने फिर एक निर्भीक आवाज़ को खामोश कर दिया! पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। जिससे न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा किये जा रहे हैं, बल्कि सच बोलने की आवाज को दबाने की कोशिश भी की जा रही है। सच बोलने की कीमत ने एक दिल दहला देने वाली घटना को सामने लाकर खड़ा कर दिया गया है।
उक्त घटना से हम सभी अत्यंत दुःखी एवं आहत मे हैं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इस घटना की घोर निंदा करता है। यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत बल्कि पूरे समाज के लिए एक गहरा सदमा है। राघवेंद्र वाजपेई की हत्या ऐसे समय हुई है जब देश में प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर खतरा मडरा रहा है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि पत्रकारों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ रहा है।
अत: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सरकार से मांग करता है कि राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय । एवं उनके परिजनों को एक करोड रूपये व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाय।
वहीं उत्तर प्रदेश पत्रकार आयोग का गठन करके उसमें मान्यता प्राप्त सभी संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाय। साथ ही उत्तर प्रदेश प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किया जाय। पत्रकार एवं पत्रकार के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय।
परिवार मे आश्रित को राजकीय सेवा मे लेकर आजीविका सुनिश्चित की जाय। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित हो जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की भी भागीदारी हो। तथा समिति की रिपोर्ट के आधार पर पत्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय।
इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष रीतेश बाजपेयी, संरक्षक मो. इरफान बाकर, जिला उपाध्यक्ष गिरजेश धर द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल गुडडू बाबा,महामंत्री उदयभान पाठक, सम्प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रिंकू उपाध्याय, संगठन मंत्री पिंकू त्रिपाठी, मान्यता प्राप्त पत्रकार कृपाशंकर भट्ट, अमित श्रीवास्तव, अभिनव मिश्र, रबि पाठक, शोहराब अली, महमूद अली, अवधेश दूबे , पिंटू आदि सहित संगठन के पदाधिकारियों के साथ सदस्य गण मौजूद रहे।