संचार क्रांति – संतकबीरनगर। मंगलवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल जिला विद्यालय हरिशचंद्र नाथ से मिला। मुलाकात के दौरान प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी व जिलाध्यक्ष महेश राम ने दस सूत्रीय ज्ञापन प्रेषित किया है और विन्दुवार वार्ता की।
प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि विगत कई महीनों से एनपीएस अपडेट नहीं है। एनपीएस खातों को अपडेट किया जाय। पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों के एनपीएस खातें को 31 मार्च के पूर्व अपडेट किया जाय। पुरानी पेंशन से आच्छादित शिक्षकों का जीपीएफ खाता जारी करते हुए उक्त खाते में एनपीएस की धनराशि अन्तरित किया जाय। जिले में लम्बित प्रकरणों का यथा राष्ट्रीय इण्टर कालेज पारसनगर, बेलहर व पीबी० गर्ल्स इण्टर कालेज खलीलाबाद की समस्याओं का निस्तारण अविलम्ब किया जाय।
नेताद्वय ने कहा कि बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन 2025 में कार्य कर रहे परीक्षकों की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित की जाय। 31 मार्च 2025 तक सेवा निवृत्त प्रधानाचार्यो / शिक्षकों की पत्रावली उप शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती कार्यालय को अविलम्ब प्रेषित की जाय।
जिले के सभी विद्यालयों की वरिष्ठता सूची दिनांक 31 मार्च 2025 तक जारी की जाय। प्रकरण में संगठन द्वारा कई बार पत्र व्यवहार किया गया परन्तु अद्यतन उक्त प्रकरण पर कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिले भर के शिक्षकों के किसी भी प्रकार के पावती का अविलम्ब भुगतान इसी माह में किया जाय। नोशनल पेंशन इन्क्रीमेन्ट अवशेष बचे फाइलों को अविलम्ब उप शिक्षा निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती को प्रेषित की जाय।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम जिला मंत्री गिरिजानन्द यादव, शिवजीत कुशवाहा, अवधेश तिवारी,मोहिबुल्लाह खान, शैलेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
डीआईओएस ने कहा
संतकबीरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रेषित सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। पेंशन, जीपीएफ, चयन वेतन मान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति प्रकरणों का परीक्षण कर निस्तारण कर दिया जाएगा। ट्रांसफर की जो भी पत्रावली प्राप्त हो रही है उसकी एनओसी तुरंत दे दी जाएगी।