संचार क्रांति, सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के ग्राम सेखुइयां में एक लगभग 65 वर्षीया महिला की लाश पेड़ की डाली में बंधे साड़ी के फंदे से लटकती मिली है। सूचना पर पहुंची मुकामी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। घटना सोमवार भोर लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के उक्त गांव निवासिनी किसमती (65) पत्नी राम औतार की लाश उसके घर के पीछे बकाइन के पेड़ से लटकती मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त राम औतार ने पुलिस को सूचना दिया है कि उसकी पत्नी किसमती मन्द बुद्धि की थी। जो घर के पीछे बाउंड्री पर चढ़कर बकाइन के पेड़ से फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाया, और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल जो भी हो थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही कुछ कहा जा सकता है।