सिद्धार्थनगर। महात्मा गौतम बुद्ध उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, जोगिया में गुरुवार को एडसिल इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित हेल्थ कैंप का उद्घाटन किया गया। साथ ही विद्यालय में दो स्मार्ट क्लास, एक कंप्यूटर लैब, बाउंड्री वॉल और भवन रिनोवेशन का लोकार्पण भी संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद जायसवाल (IAS), संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक एडसिल थे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश द्विवेदी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया, जबकि छात्राओं ने अतिथियों को स्वयं द्वारा बनाए गए बुके भेंट किए।
विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती कविता साहनी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रभु दयाल विद्यार्थी से जुड़ी यादों का मोमेंटो भेंट किया। इसके बाद, अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रभु दयाल विद्यार्थी की समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हेल्थ कैंप का निरीक्षण और नि:शुल्क दवा वितरण
मुख्य अतिथि गोविंद जायसवाल एवं अन्य अतिथियों ने हेल्थ कैंप का निरीक्षण किया और वहां मौजूद डॉक्टरों से उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। कैंप में मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाएं व फर्स्ट एड किट वितरित की गईं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एवं गणमान्य लोग
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, आईपीएस चंदन चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कमला प्रसाद, एडसिल के सीजीएम प्रदीप सिंह सिसोदिया, डिप्टी जीएम नंदीश जी, हेल्थ कैंप मैनेजर कुलदीप सिंह चौहान, डॉक्टर शिवम, डॉक्टर विशाल मिश्रा, डॉक्टर साक्षी मिश्रा, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्रीमती चमेली देवी, पंकज कुमार द्विवेदी, लक्ष्मी सिंह, सोनाली देवी, अरुण लाल श्रीवास्तव, दिनेश धर द्विवेदी, दुर्गेश, राजन गोंड, गोपाल साहनी, आशीष कर पाठक, चंद्र प्रकाश कर पाठक आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानाचार्य ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार द्विवेदी ने सभी अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास करने की प्रतिबद्धता दोहराई।