Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeब्रेकिंग न्यूज़सपा कार्यालय पर मनाई गई निषाद राज गुह तथा चक्रवर्ती सम्राट अशोक...

सपा कार्यालय पर मनाई गई निषाद राज गुह तथा चक्रवर्ती सम्राट अशोक मौर्य की जयंती



सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने निषाद राज के गौरवशाली इतिहास पर डाला विस्तृत प्रकाश


सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को महर्षि कश्यप श्रृंगीवेरपुर नरेश निषाद राज गुह तथा चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक मौर्य की जयंती समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय लालजी यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाई गई तथा उन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल जी यादव ने निषाद राज के वंशजों को बधाई दी तथा निषाद राज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा निषादराज गुह भगवान राम के अनन्य मित्र थे तथा रामचंद्र जी के वनवास के समय निषाद महाराज भगवान राम के अनन्य सहयोगी थे समाजवादी पार्टी हमेशा निषाद समुदाय की हितेषी रही है। समाजवादी सरकार में हमारे नेता अखिलेश यादव जी ने निषाद समुदाय के लिए उनके हित में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया था। आज भाजपा सरकार में निषादों का उत्पीड़न हो रहा है हमारी सरकार ने निषादों तथा मछुआ समुदाय के हित में जितने भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई थी उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी सदैव निषाद समुदाय की हितेषी रही है। कहा कि अगर महाराजा निषाद राज गुह ना होते तो भगवान रामचंद्र जी का जीवन ही अधूरा  रहता यह दोनों लोग अनन्य मित्र होने के साथ साथ राज पुत्र थे महाराजा निषादराज गुह तथा रामचंद्र जी की मुलाकात गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करते समय हुए थी और यह दोनों पड़ोसी राजा के पुत्र थे एक तरफ जहां भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र थे वहीं दूसरी तरफ महाराजा गुह के पिता सिंह बीरपुर इलाहाबाद के राजा थे भगवान राम के बाल सखा में सबसे अच्छे और नजदीकी मित्रों में से निषादराज गुह एक थे तथा वह उनके बाल सखा थे निषाद समुदाय के पूर्वज महाराजा श्रृंगी ऋषि से महाराजा दशरथ  ने पुत्रयेशठ यज्ञ कराया था इसलिए बिना निषाद राज गूह के भगवान रामचंद्र जी का जीवन ही अधूरा है l
जयंती समारोह में पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक विजय पासवान, कमाल खान मोहम्मद इदरीश पटवारी, बहरइची प्रसाद प्रेमी, अजय यादव, कमरूज्जमा खान, प्रदीप पत्थरकट, राममिलन भारती, रिंदु पासवान, रामसेवक लोधी, चंद्रहास यादव, शैलेंद्र शर्मा, मोहम्मद हारुन, राधेश्याम यादव, तथा समाजवादी पार्टी के तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!