संचार क्रांति – शोहरतगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के हर सक्रिय सदस्य की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की।
सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, जिला प्रभारी हरिशचंद्र और लालजी त्रिपाठी की भी उपस्थिति रही। इस मौके पर अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे दल सिंगार दूवे, कृष्ण पाल चौधरी, राधारमण त्रिपाठी, विनीत कमलापुरी, अनिता जयसवाल, अमित यादव, सुनिल अग्रहरि, रवि अग्रवाल, रविन्द्र कुमार वर्मा, और अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।
सभी ने आगामी चुनाव और संगठन के विस्तार को लेकर विचार साझा किए और पार्टी को बूथ स्तर तक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।