संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर के गोस्वामी तुलसीदास उच्च माध्यमिक विद्यालय, डंडवाघाट में “स्कूल चलो अभियान” एवं “विशेष नामांकन अभियान” के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार श्रीवास्तव एवं सहायक अध्यापकगण – श्री बृजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अमरेश मिश्रा तथा धनंजय मौर्य ने सामूहिक रूप से कक्षा 5 एवं कक्षा 8 पास छात्र-छात्राओं से घर-घर जाकर संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया और अभिभावकों से संवाद कर बेहतर समन्वय स्थापित किया।
इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना है। यह प्रयास विद्यालय और समाज के बीच एक सशक्त पुल के रूप में कार्य कर रहा है।