संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर, 26 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की डुमरियागंज नगर इकाई ने शनिवार को डुमरियागंज चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना आक्रोश प्रकट किया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने “आतंकवाद मुर्दाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए और देशवासियों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारे सैनिकों और आम नागरिकों पर लगातार हो रहे आतंकी हमले देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने की साजिश हैं, जिनके पीछे पाकिस्तान का षड्यंत्र है। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम का नेतृत्व नगर इकाई के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने किया। इस विरोध प्रदर्शन में नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस भी मौके पर तैनात रही।
प्रमुख बातें:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन।
आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग।
स्थानीय नागरिकों ने भी दिखाई एकजुटता।