Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeजिलाधिकारी सिद्धार्थ नगरसिद्धार्थनगर में बाढ़ से निपटने की मॉकड्रिल सम्पन्न, SDRF और प्रशासन ने...

सिद्धार्थनगर में बाढ़ से निपटने की मॉकड्रिल सम्पन्न, SDRF और प्रशासन ने दिखाया रेस्क्यू ऑपरेशन का शानदार अभ्यास

सिद्धार्थनगर 26 जून 2025/उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 26 जून 2025 को बाढ़ प्रबन्धन हेतु जिलाधिकारी/इंसीडेट कमान्डर डा0 राजागणपति आर0 के निर्देशन में एसडीआरएफ लखनऊ की टीम व जिले के स्वास्थ्य विभाग, जिला पुलिस, पीएससी २६ व़ी वाहिनी गोरखपुर , आदि टीमों द्वारा बाढ़ आपदा होने पर खोज, राहत व बचाव कार्य के लिए मॉकड्रिल का संयुक्त अभ्यास तहसील बांसी के रानी मोहभक्त लक्ष्मी घाट पर सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने बताया कि आज जनपद में मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। एसडीआरएफ लखनऊ टीम व जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा आपात स्थिति से निपटने के लिए घरेलू सामानो से बचाव के उपकरण के बारे में जानकारी दी गयी।
तहसील बांसी के रानी मोहभक्त लक्ष्मी घाट के स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दी गयी कि नदी में भयंकर बाढ़ आ गयी है जिससे बाढ़ का पानी प्रवेश करना प्रारम्भ हो गया है। सूचना की स्थिति को देखते हुए जिला कन्ट्रोल रूम को अवगत कराया गया है। लगभग 50 मिनट में पूरी आपदा की टीम रेस्क्यू आपरेशन के लिए पहुच गयी। बाढ़ प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुॅचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया रेसक्यू के दौरान डूबे हुए व्यक्ति को बाहर लाया गया तथा उसे कंधे पर मुह नीचे करके लाते है जिससे उसके पेट से पानी निकल जाये उसके बाद उसे नदी के उल्टा दिशा में लेटाते है और पल्स चेक किया जाता है डूबते हुए व्यक्ति को निकालकर किस प्रकार से प्राथमिक उपचार दिया जाता है उसका प्रदर्शन किया गया। एसडीआरएफ लखनऊ टीम द्वारा घर में उपलब्ध संसाधनों से इम्प्रोमाइज राफ्ट बनाने व इसका प्रयोग करने का तरीका भी बताया गया। तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका प्राथमिक उपचार कराया गया तथा पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए अधि0अभि0 जल निगम व स्थानीय निकाय के सहयोग से इण्डिया मार्का-2 हैण्ड पम्प व स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था करायी जायेगी। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कराया जायेगा। सभी बाढ़ प्रभावित लोगो को चिकित्सा सुविधा व राहत सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में बाढ़ आने पर की जाने वाली रेस्क्यू के बारे में लोगो को जानकारी दी गयी।
उपजिलाधिकारी डुमरियागंज व इटवा द्वारा अपनी तहसील में स्थल का चिन्हांकन कर माडल राहत कैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी। उप जिलाधिकारी सोहरतगढ़, राहत वितरण केन्द्र माडल कैम्प की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चत की गयी, उपजिलाधिकारी नौगढ़ माॅडल बाढ़ शरणालय से सम्बन्धित समस्त व्यवस्था सुनिश्चित की गयी जिसे वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से राज्य प्राधिकरण को दिखाया गया।
जिलाधिकारी/इंसीडेट कमान्डर डा0 राजागणपति आर0 के नेतृत्व में जनपद में माकड्रिल एक्सरसाइज का कार्यक्रम जनपद में इस प्रकार सम्पन्न हुआ कि जैसे वास्तविक बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर पूरा प्रशासनिक अमला विभागवार अपने-अपने दायित्वों का निर्धारित अवधि में सम्पन्न करा रहे है।
मॉकड्रिल कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गौरव श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी बांसी शशांक शेखर राय, क्षेत्राधिकारी बांसी, तहसीलदार बांसी, अधिशासी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड, जिले की आपदा विशेषज्ञ श्रीमती पुष्पांजली, एसडीआरएफ लखनऊ , आपदा मित्र/सखी, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों आदि की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!