संचार क्रांति – सिद्धार्थ नगर,बांसी। कस्बे में स्थित राप्ती नदी तट पर सावन के पहले सोमवार को आने वाली कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनजर नगर पालिका ने सुरक्षात्मक व्यवस्था किया है जिसका जायजा नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी व प्रतिनिधि मो इदरीश पटवारी ने किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। राप्ती नदी तट पर कांवड़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए कच्चा घाट का निर्माण, नदी में बैरिकेडिंग का काम चल रहा है। यहां कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए नाव की व्यवस्था किया गया है । बताते चले कि कि सावन के पहले सोमवार को कस्बे के कांवरिया संस्कार मित्र मंडली की अगुवाई में सुरसा मंदिर पर इकट्ठा होकर भारी संख्या में राप्ती नदी तट पर आते है और यहां जल भरने के बाद नगर में भ्रमण कर सभी शिवालों और मंदिर में जल चढ़ाते हैं। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल होते है। नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कहा कि कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको ध्यान में रखकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि घाट सहित नगर की सभी मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था की बेहतर व्यवस्था किया जाए। इस अवसर पर बजरंगदल के अंगद वर्मा, प्रमोद कुमार हिन्दू, सफाई प्रभारी राजकुमार पांडेय, रामचरण यादव, प्रमोद अग्रहरी, सफ़िउर्रहमान छोटू लिपिक जमील अहमद आदि मौजूद थे।
