Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeसंचार क्रांतिआगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर...

आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन



संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार बुधवार को जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर के दिशा-निर्देश में आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु शैलेन्द्र नाथ पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर की अध्यक्षता में नगरपालिका एवं वन विभाग के अधिकारीगण के साथ प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अजय सिंह अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद सिद्घार्थनगर, देवेश मिश्रा वन विभाग व अजहरूददीन कार्यालय सहायक नगरपालिका परिषद एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र नाथ द्वारा 13 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया कि आपके विभाग से संबंधित मामलों को प्री-लिटिगेशन के आधार पर अधिक से अधिक किस प्रकार से निस्तारण किया जाए इस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कहा कि लोक अदालत आम जनता को शीघ्र, सुलभ और सस्ता न्याय प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। अतः यह आवश्यक है कि सभी विभाग अपने स्तर पर समन्वय स्थापित कर ऐसे वादों की पहचान करें जिनमें आपसी समझौते की प्रबल संभावना हो।
नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया गया कि जलकर, संपत्तिकर, दुकान/भवन किराया बकाया, अवैध निर्माण, लाइसेंस शुल्क आदि से संबंधित लंबित वादों की सूची तैयार कर ऐसे प्रकरण चिन्हित करें जिनमें पक्षकार लोक अदालत के माध्यम से समझौते के लिए सहमत हो सकते हैं। इसी प्रकार, वन विभाग को निर्देशित किया गया कि पशु क्षतिपूर्ति, अतिक्रमण, अवैध कटाई, एवं अन्य सुलह योग्य प्रकरणों की पहचान कर पक्षकारों से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!