संचार क्रांति – बढ़नी सिद्धार्थनगर। एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक युवक के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 50वीं वाहिनी के डी समवाय मलगहिया के प्रभारी जगदीश प्रसाद को मुखबिर जारिये मिली सूचना के आधार पर विशेष गस्ती दल ने ढेबरुआ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के घरुआर मोड़ के पास से शनिवार की सुबह 15.8 ग्राम पान्नी सहित व 14 . 27 ग्राम बिना पन्नी के मादक पदार्थ हेरोइन सहित मोहम्मद जमाल उर्फ बड़का (35 वर्ष )पुत्र नबी बक्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नं 8 आजाद नगर का निवासी बताया जाता है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह हेरोइन को नेपाल ले जाने की फिराक में था, जो पुलिस व एसएसबी की सक्रियता से टीम द्वारा पकड़ लिया गया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली एसएसबी टीम में एसआई मान सिंह, किशोर गिरी, हेड कांस्टेबल गुंजन कुमार ,अमनेश सिंह, विनोद कामक , राज सिंह, सहित बढ़नी चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह व कांस्टेबल मनीष कुमार आदि शामिल रहे।