संचार क्रांति – बांसी – प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी कमाल अहमद ने तहसील/डिवीजन बांसी के फीडर बांसी खेसरहा, खैरटिया से संबंधित सभी ग्राम सभाओं में विद्युत समस्या को लेकर मुख्य अभियन्ता विद्युत वितरण विभाग बस्ती क्षेत्र बस्ती को ज्ञापन देकर विद्युत उपभोक्ताओं को आपूर्ति में बाधक समस्याओं से निजात दिलाने का अनुरोध किया है।
ज्ञापन के माध्यम से कमाल अहमद ने ठेकेदारों द्वारा मानक के अनुरुप केबल नहीं लगाने, विद्युत कटौती तथा उमस भरी भीषण गर्मी में लो वोल्टेज से जूझ रहे उपभोक्ताओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने का यथा संभव प्रयास किया गया है।
सपा नेता ने कहा है कि क्षेत्र वासियों के द्वारा बताया गया है कि जिन क्षेत्रों में ठेकेदारों द्वारा केबल लगाया गया है विद्युत आपूर्ति के मानक में केबल की क्षमता कम लगायी गई है और अधिकांश क्षेत्रों में तो जर्जर तार होने के कारण बार-बार तार का जल जाना आम है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उन्होंने कुछ ग्राम सभा हरैया बांसी ग्रामीण फीडर, चेतिया, सिकटा फीडर बांसी, नासिरगंज फीडर खेसरहा, कुनौना, चिउटहा, घोसियारी, बभनी बेलौहा बाजार के अन्तर्गत आदि ग्राम सभाओं में लो वोल्टेज कि समस्या बनी हुई है। कमाल अहमद ने ज्ञापन के माध्यम से बांसी डिवीजन से जुड़े सभी फीडरो से संबंधित ग्राम सभाओं जिनमें केबल लगाया गया है उनके केबलों के क्षमता की जांच कराते हुए अधिक क्षमता वाले केबल लगवाने के साथ-साथ जर्जर तारों की भी समीक्षा कर अधिक क्षमता वाले केवल लगवाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का अनुरोध किया है ।