संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समापन समारोह वीरो को नमन का शुभारंभ विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी एवं जिला विकास अधिकारी सतीश सिंह द्वारा लोहिया कला भवन में द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह द्वारा मा विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के बच्चो द्वारा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापको द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। पुलिस विभाग, एवं एसएसबी के जवानो द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रों एवं कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले एस एस बी के जवानो को विधायक कपिलवस्तु श्याम धनी राही, जिलाधिकारी डॉ राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
संस्कृति विभाग द्वारा नामित लोक गायक बृजेश कुमार दुबे द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नीतेश पांडेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, विभिन्न विद्यालयो के अध्यापक, छात्र आदि उपस्थित थे।