संचार क्रांति – सिद्धार्थनगर। थाना उसका बाजार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बगही में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने अचानक एक कटहल के पेड़ के पास विशाल अजगर को देखा। अजगर के दिखते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया और लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। पूरे घटनाक्रम को देखने के लिए गांव के लोग मौके पर जुट गए।
अजगर के रेस्क्यू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव से जंगल तक यह अजगर चर्चा का विषय बना रहा।
👉 गांव वालों का कहना है कि इतने बड़े अजगर को पहली बार देखा गया है।
👉 वन विभाग की टीम ने बताया कि अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।