संचारक्राति संवाददाता, गोल्हौरा (सिद्धार्थनगर):
ग्राम तिवारीपुर चौराहा पर रविवार की रात हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से परिजनों समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवनरायन गुप्ता (56), पुत्र स्व. राम अधारे निवासी ग्राम व थाना गोल्हौरा जो तिवारीपुर चौराहे पर जलपान की दुकान चला रहे थे रात करीब 8:30 बजे सड़क के दूसरे तरफ किराने की दुकान से सामान लेकर लौट रहे थे। उसी दौरान इटवा से बांसी की ओर तेज रफ्तार व लापरवाही से आ रही बाइक (नं. UP 55 AL 7951) ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजन तत्काल उन्हें जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक गोल्हौरा राजेश गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र रोहित कुमार गुप्ता की तहरीर पर आरोपी चालक अमरजीत पुत्र राजा निवासी ग्राम गौरागढ़, थाना पथरा के खिलाफ मु.अ.सं. 83/25 धारा 281, 106(1) बीएनएस व 184 एमवी एक्ट (पुरानी धारा 279, 304ए आईपीसी) में मुकदमा दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिलाचिकित्सालय भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।