Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeसंचार क्रांतिउड़ता ड्रोन देख व चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत, संदिग्ध धराया

उड़ता ड्रोन देख व चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत, संदिग्ध धराया

सिद्धार्थनगर (संचारक्रान्ति संवाददाता)। जनपद के कई थाना क्षेत्र में चोरी की हो रही घटनाओं व रात में उड़ रहे ड्रोन कैमरों को देख लोग भयभीत हैं। जिसको लेकर गोल्हौरा थाना क्षेत्र के डड़वा पाण्डेय गांव के लोग बीते कई दिनों से रतजगा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार की रात्रि में एक सन्दिग्ध को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाइक की सीट के नीचे से लोहे के औजार मिले हैं। उक्त गांव के लोग बीते मंगलवार की रात्रि में रतजगा कर रहे थे, कि किसी के घर में चोरों के घुसने की शोर सुन कर लोग वहां पहुंचे, चोरों को पकड़ने का प्रयास किये लेकिन पकड़ नही सके। ग्रामीणों की मानें तो गांव में लगभग पांच की संख्या में चोर घुसे थे। फिलहाल लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया कि आसमान में ड्रोन कैमरे उड़ रहे हैं, और गांव में चोरों ने धावा बोला है। पुलिस वहां छानबीन कर लोगों से सतर्क रहने की अपील किया।

समीप के गांव तिघरा में धराया सन्दिग्ध

गोल्हौरा थाने की पुलिस डड़वा पाण्डेय गांव से छानबीन कर वापस हुई ही थी कि समीप के गांव तिघरा के लोग एक बाइक सवार संदिग्ध को पकड़ लिए। लोगों का लगा कि भागे रहे चोरों का ही यह साथी है। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने बाइक की तलाशी लिया, तो उसमें लोहे का सब्बल, छीनी, मोबाइल आदि बरामद हुआ। जिसे कब्जे में लेकर पुलिस सन्दिग्ध को पूंछतांछ हेतु थाने पर ले आई है। और छानबीन में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा मामले का वीडियो

ग्रामीणों द्वारा सन्दिग्ध के पकड़े जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसकी पुष्टि संचार क्रांति नही करता है। वायरल कई वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ड्रोन उड़ा रहा सन्दिग्ध पकड़ा गया। जबकि पुलिस ने ड्रोन के साथ पकड़े जाने की बात से इन्कार किया है। वह सिर्फ लोहे के औजार के साथ अकेले पकड़ा गया है।

रात भर लोग आसमान में ड्रोन देख रहे भयभीत

बीते मंगलवार व बुधवार की रात जनपद के बांसी, इटवा, डुमरियागंज आदि तहसील क्षेत्र के लोग आसमान में ड्रोन उड़ता देख दहशत में रहे। और उसे मोबाइल में कैद कर एक दूसरे को भेजते रहे। बुधवार को दिनभर लोग ड्रोन कैमरा उड़ने व सन्दिग्ध के पकड़े जाने की चर्चा करते दिखे। लोगों के समझ कुछ नही आ रहा था। लोग दिनभर कयासबाजी करते दिखे, और रात में फिर वही ड्रोन देखकर रतजगा करते रहे।

ड्रोन का सच जानने के लिए पुलिस अलर्ट : सीओ

पकड़े गए सन्दिग्ध व उड़ रहे ड्रोन के सम्बंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा शुभेंदु सिंह ने सम्पर्क करने पर कहा कि पकड़े गए सन्दिग्ध की संदिग्धता लग रही है। ड्रोन के साथ पकड़े जाने की बात गलत है। छानबीन की जा रही है, अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। सर्किल के गांवों में ड्रोन उड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि तीनों थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कुछ वीडियो लोगों से ड्रोन उड़ने का मुझे भी प्राप्त हुए हैं, एक्सपर्ट से उसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा यदि कहीं ड्रोन दिखे उसकी सूचना उन्हें व पुलिस को दें।

अफवाहों से न डरें, कराएंगे जांच : एसडीएम

उक्त बावत उपजिलाधिकारी बांसी शशांक शेखर राय ने कहा कि किसी सरकारी एजेंसी द्वारा किसी भी ड्रोन के संचालन की आधिकारिक सूचना प्राप्त नही है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अफवाहों से न डरें । इसकी जांच कराई जाएगी।

ग्रामीणों ने बाइक सवार को चोर समझकर पीटा

मंगलवार की रात्रि में गांव में चोर आने के मामले को लेकर गोल्हौरा थाना क्षेत्र के डडवा पाण्डेय गांव के लोग रतजगा कर ही रहे थे कि एक बाइक सवार राहगीर उनके आक्रोश का शिकार हो गया। लोग चोर समझकर उसकी पिटाई कर दिए। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के रमवापुर निवासी विजय कुमार (30) रिश्तेदारी से लौटते समय डडवा गांव से होकर बाइक से घर जा रहा था। ग्रामीण लकड़ी रखकर रास्ता बंद किये थे। उक्त विजय कुमार ने लकड़ी हटाकर जाने का प्रयास किया, जिस पर ग्रामीणों ने उसे रोक कर पूंछतांछ शुरू कर दिया। कहासुनी में लोगों ने उसकी पिटाई कर दिया। बचाव में आये गांव के ही निवासी उसके रिश्तेदार बिंद राम को भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। फिलहाल उक्त विजय कुमार ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि गलतफहमी में घटना हुई है। तीन ग्रामीणों का शांति भंग में चालान किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!