Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश समाचारगैर इरादतन हत्या मामले में चार गिरफ्तार

गैर इरादतन हत्या मामले में चार गिरफ्तार

मारपीट में घायल की मौत का मामला

सिद्धार्थनगर (संचार क्रान्ति संवाददाता)। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अकोल्हिया में हुए गैर इरादतन हत्या के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। यहां बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। जिसपर पुलिस ने यह कार्रवाई किया है।बुधवार को गोल्हौरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अकोल्हिया में हुई मारपीट के मामले में रामसेवक पुत्र रामदत्त की मौत के मामले में चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। गिरफ्तार लोगों में एक लगभग 17 वर्षीय बाल अपचारी भी शामिल है।  इसके अलावा पुलिस ने विदेशी (26) पुत्र पांचू सहानी, धर्मेंद्र (19) पुत्र शिवकरन, बालकरण (40) पुत्र फुलेराज सहानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, हेड कांस्टेबल हनुमान मौर्य, कांस्टेबल रविकांत मिश्र व रणविजय यादव शामिल हैं। उक्त बावत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि चारों नामजदों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना में यदि किसी अन्य का नाम प्रकाश में आया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!