सिद्धार्थनगर (संचार क्रांति संवाददाता)। आगामी त्यौहार ईद-उल-मिलादुन्नबी (बारावफात) के दृष्टिगत थाना कपिलवस्तु क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। नेपाल बॉर्डर से सटे इस क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।


बृहस्पतिवार को थाना कपिलवस्तु पुलिस बल और सीआरपीएफ जवानों ने संयुक्त रूप से कस्बा अलीगढ़वा, बजहा बाजार और नोनहवा में रूट मार्च किया। इस दौरान थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, सीआरपीएफ कमांडेंट 91 वाहिनी द्रुत कार्य बल जितेंद्र कुमार ओझा और सहायक कमांडेंट जगदीप सिंह भी मौजूद रहे।
मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने स्पष्ट किया कि त्यौहार में किसी भी तरह की गड़बड़ी या उपद्रव कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाएं और यदि किसी को कोई आशंका या समस्या लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि त्योहारों में क्षेत्र की शांति और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।
