Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअध्यात्मगोल्हौरा में एक करोड़ दस लाख पचास हजार की लागत से बन...

गोल्हौरा में एक करोड़ दस लाख पचास हजार की लागत से बन रहा हाई स्कूल भवन

सरकार ने गांव के वर्षों का सपना किया पूरा : पाल

मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय भवन का हुआ भूमि पूजन

सिद्धार्थनगर (संचारक्रान्ति संवाददाता)। आजादी के बाद से हिन्दुस्तान दो भागों में बंटा था। एक भाग शहर व दूसरा गांव के रूप में। लेकिन अब ऐसा नही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योगी सरकार शहरों के ही जैसा गांवों को भी विकसित कर रही है। डबल इंजन की सरकार ने गांव के वर्षों पुराने सपने को पूरा किया है।
उक्त बातें क्षेत्रीय सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा। वे बृहस्पतिवार की सायं बांसी ब्लाक क्षेत्र के गोल्हौरा में मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय भवन निर्माण के भूमि पूजन के कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के मजदूर, किसान अपने बच्चों को शहरों में नही पढ़ा पाते थे। ऐसे लोगों ने सपने में भी नही सोचा होगा कि गांव में भी शहरों जैसी पढ़ाई की सुविधा मिल सकेगी। उनका सपना डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया है। कम्पोजिट विद्यालय गोल्हौरा में अब तक आठवीं तक के बच्चे पढ़ते थे। लेकिन अब दसवीं तक के बच्चे पढ़ाई करेंगे। जिसके भवन निर्माण के लिए सरकार 110.05 लाख रुपये स्वीकृत की है। जो डिजिटल सुविधाओं से लैश होगा। उक्त क्रम में ही बतौर विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजा जयप्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ठीक करने के लिए सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्र में बाल वाटिका 3 से 6 वर्ष के बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई व उन्हें कुपोषण से बचाने का कार्यक्रम शुरू किया है। इतना ही नही कान्वेंट स्कूलों से भी बेहतर पढ़ाई का भी इंतजाम निशुल्क के साथ मिड डे मील, कॉपी किताब, ड्रेस आदि की भी व्यवस्था बच्चों को देकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने का कार्य कर रही है। मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। संचालन शिक्षक महेश मिश्र ने किया। उक्त दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार, यूपी सिडको के अधिशाषी अभियंता देवेंद्र कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह के अलावा शिक्षक नेबुलाल, किरन, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, रुद्रेश कुमार श्रीवास्तव, बबलू कुमार, राजदेव, अनीता पांडेय, पूनम श्रीवास्तव व दिनेश पाण्डेय, देवेंद्र मिश्र, नीरज तिवारी, प्रिंस शर्मा, सत्येंद्र सिंह, विकास चौधरी, अखण्ड पाल, सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!