सिद्धार्थ नगर- संचार क्रांति (डुमरियागंज- संवाददाता)- आगामी बारावफात पर्व को शांति एवं आपसी भाईचारे के माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासनिक तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना डुमरियागंज अंतर्गत बेवा में आयोजित जुलूस स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बारावफात का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। इसे शांति और सामंजस्य के साथ मनाना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सहयोग से त्योहार को सफल बनाएं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्योहार के दौरान जुलूस मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था की गई है। जुलूस की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी का भी सहारा लिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च एवं पैदल गश्त कर जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा रहा है।अधिकारियों ने मौके पर ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैनात बल त्योहार के दौरान न केवल सुरक्षा की दृष्टि से चौकसी बरते बल्कि आमजन के साथ संवाद स्थापित कर सौहार्द का वातावरण बनाए रखने में भी सहयोग करें।निरीक्षण के बाद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रीय नागरिकों, धर्मगुरुओं और जिम्मेदार लोगों से भेंट कर आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूर्णत: मुस्तैद है और त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।


