Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश समाचारघरवाले बाहर जागते रहे, अंदर से जेवरात व नकदी उड़ा ले गए...

घरवाले बाहर जागते रहे, अंदर से जेवरात व नकदी उड़ा ले गए चोर

बांसी कोतवाली क्षेत्र के दो व गोल्हौरा के एक गांव में हुई चोरी की घटना

सिद्धार्थनगर (संचार क्रान्ति संवाददाता)। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के करही खास गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया। अज्ञात चोर घर के कमरे में घुसकर अलमारी का लॉक तोड़ उसमें रखे जेवरात व नकदी उड़ा ले गए। घटना सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।इटवा तहसील व गोल्हौरा थाना क्षेत्र के ग्राम करही खास गांव निवासी निरहु (बिगाडू) गौतम के घर में सोमवार की रात चोर घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सोने की मंगल सूत्र, चांदी के हाथ की गदिया आदि जेवरात व दो हजार रुपये नगद पार कर ले गए। बताते हैं कि गांव के लोग रतजगा कर पहरा कर रहे थे। तथा पीड़ित परिवार भी घटना के समय घर के बाहर जग रहा था। उसी दौरान चोर दरवाजे से अंदर घुस गए, और सामान लेकर भाग भी निकले। जो भी हो घरवालों को घटना की जानकारी रात लगभग 1 बजे के बाद हुई। कमरे में बिखरा सामान देख सब दंग रह गए। गहनता से देखा तो नकदी व जेवरात गायब थे। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई थी।ग्रामीण व पुलिस सतर्क, फिर भी चोरों के हौंसले बुलंदबताते चलें कि ड्रोन कैमरा उड़ने व चोरी होने के भय से क्षेत्र के गांवों में लोग चौकन्ने हैं, और रतजगा भी कर रहे हैं। पुलिस भी चौकन्नी है। बावजूद इसके चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों को और अधिक दहशत में कर दिया है। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। जिसकी संचार क्रांति पुष्टि नही करता है।बीते एक सप्ताह में कई गांवों में हुआ चोरी का प्रयासबताते हैं कि बीते एक सप्ताह में थाना क्षेत्र के डड़वा पाण्डेय, पिपरी, रमवापुर (भिटिया), बरदहा नानकार, किसुन्धरजोत, उस्का, तिवारीपुर आदि गांवों में अज्ञात चोर रात में चोरी का प्रयास कर चुके हैं। लेकिन ग्रामीणों के चौकन्ना होने से घटनाएं नही हुईं। तिघरा घाट के ग्रामीणों ने सप्ताह पूर्व एक सन्दिग्ध को पकड़ पुलिस के हवाले भी किया था। लेकिन पुलिस ने अब तक पकड़े गए सन्दिग्ध के बारे में कोई खास खुलासा नही किया है। फिलहाल चोरी के भय से क्षेत्र के गांवों के लोग इस तरह गुस्से में हैं कि राहगीरों को भी उनके गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है।इतनी सतर्कता के बाद बाहरी चोर आने का नही उठता सवालउक्त बावत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि करही खास गांव में हुई घटना में परिवार में से ही किसी सदस्य का हाथ लग रहा है। गांव व घर के लोग जग रहे थे, ऐसे में बाहरी चोर घुसने का सवाल ही नही उठता। फिर भी जांच की जा रही है।बांसी कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग गांवों में भी हुई चोरीबांसी थाना कोतवाली क्षेत्र के मिठवल बुजुर्ग में गोपाल बक्शी परिवार सहित बाहर रहते हैं। उनके मकान की देखभाल पथरा बाजार थाना क्षेत्र के बघिनी निवासी ओमप्रकाश निषाद का परिवार वहीं रहकर करता है। सोमवार की बीती रात्रि में चोरों ने ओमप्रकाश के घर के कमरे में घुस कर बक्से का ताला तोड़कर मंगलसूत्र, पावजेब, पायल, बीस हजार रूपए उड़ा लिया। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि इस बारे मे मुझे अभी कोई तहरीर नही मिली है। बीती रात लहभग साढ़े ग्यारह बजे चोरों ने बच्चे को चाकू लगाकर महिला के पहने जेवर सहित घर में रखे जेवर लेकर हुए फरार।।महिला को नशीला पदार्थ सुंघा कर किया बेहोश, तब घटना को चोरों ने दिया अंजाम।महिला के पति ने बताया कि घर के बाहर तीन लोग थे और एक अंदर घुस कर चोरी की घटना को दिया अंजाम। बांसी कोतवाली क्षेत्र के पटखौली टोला आदिलापुर संतोष कुमार के घर हुई चोरी की घटना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!