Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेश समाचारमण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया नेपाल सीमा क्षेत्र का भ्रमण

मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया नेपाल सीमा क्षेत्र का भ्रमण

सिद्धार्थनगर (संचार क्रान्ति संवाददाता)। बस्ती मंडल के मण्डलायुक्त व डीआईजी ने नेपाल राष्ट्र में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत सीमा क्षेत्र ककरहवा व अलीगढ़वा बार्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने व 24×7 अलर्ट मोड में रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।बुधवार को मण्डलायुक्त बस्ती अखिलेश कुमार सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी ने सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी डा. राजा आर गणपति व पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन के साथ नेपाल राष्ट्र में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के दृष्टिगत भारत-नेपाल बॉर्डर के ककरहवा थाना मोहाना व अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु बार्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीमा पर तैनात पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने, लगातार गश्त करने, संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग करते हुये विशेष सतर्कता बरतने एवं सभी अधिकारी/कर्म0गण को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद , क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य, एसडीएम सदर, एसएसबी के असिस्टेन्ट कमाण्डेन्ट, थानाध्यक्ष मोहाना, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु व पुलिस / सुरक्षा एजेंसियों के अन्य अधिकारी/कर्म0गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!