सिद्धार्थनगर(संचार क्रांति – संवाददाता) सिद्धार्थनगर जिले के पथरा बाजार क्षेत्र के सेहरी बुजुर्ग सड़क पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बांसी से डुमरियागंज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सामने जा रही मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपती और सड़क किनारे दुकान में खड़ा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार संख्या यूपी 32 एचडब्लू 3283 सेहरी बुजुर्ग गांव के सामने पहुंची ही थी कि स्टेट बैंक से पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रही मोटरसाइकिल संख्या यूपी 55 एस 8191 (डिलक्स) को पीछे से तेज रफ्तार में ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार चालक दिनेश चौधरी पुत्र त्रिवेनी और उनकी पत्नी कुसुमलता सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सीधे सड़क किनारे बनी दुकान में जा घुसी।दुकान के अंदर खड़े मुकेश यादव भी इस हादसे में घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को बाहर निकाला। मुकेश यादव को परिजन इलाज के लिए बांसी ले गए जबकि मोटरसाइकिल सवार दंपती अपने स्तर पर इलाज के लिए गए हैं।सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों के बयान दर्ज किए जाएंगे।इस हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों का आना-जाना लगातार बढ़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में ट्रैफिक कंट्रोल और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।