Friday, March 14, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रीय न्यूज़जिगनिहवा के दक्षिण बसे कई गांव के लोग कच्चे रास्ते पर चलने...

जिगनिहवा के दक्षिण बसे कई गांव के लोग कच्चे रास्ते पर चलने को विवश

बांसी- इटवा रोड से जिगनिहवा- डंड़वाघाट मार्ग पर दो किलोमीटर पिच मार्ग का उच्चीकरण कर के बांध बना दिया गया जो कच्ची ही छोड़ दिया गया। जिससे क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीण गड्ढा, धूल, कीचड़ में चलने के लिए मजबूर हैं। जिससे लोगों में शासन के प्रति रोष व्याप्त है।

  • लोक सभा चुनाव में वोट बहिष्कार भी नही करा सका सड़क निर्माण
  • बरसात में ठप हो जाता है वाहनों का आवागमन

संचार क्रांति न्यूज, बांसी, सिद्धार्थनगर: बांसी- इटवा रोड से जिगनिहवा- डंड़वाघाट मार्ग पर दो किलोमीटर पिच मार्ग का उच्चीकरण कर के बांध बना दिया गया जो कच्ची ही छोड़ दिया गया। जिससे क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीण गड्ढा, धूल, कीचड़ में चलने के लिए मजबूर हैं। जिससे लोगों में शासन के प्रति रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से बचाव के लिए सिंचाई विभाग ने जिगनिहवा- डंड़वाघाट मार्ग पर दो किलोमीटर पिच मार्ग को नष्ट कर के उस पर बांध का निर्माण कर के वैसे ही छोड़ दिया जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र का अकेला मार्ग होने के कारण लोग चलने को मजबूर हैं। आये दिन स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों का जहां कपड़ा कीचड़ व धूल से खराब होता है वही अन्य राहगीर चोटहिल हो रहे हैं।
क्षेत्र के गोठवा, हड़हा, गदुरहिया, मऊ, मंझारी, तेलौरा, बनौली, डंड़वाघाट, जाल्हेखोर, सिगिया, वेमौवा आदि गांवों के ग्रामीण शासन से अविलम्ब मार्ग को पिच कराने की मांग कर रहे है।
गौरतलब हो कि उक्त गांव में लोकसभा चुनाव के समय मार्ग को लेकर जाल्हेखोर में लोग चुनाव का बहिष्कार किये थे तब तत्कालीन जिलाधिकारी के आश्वासन पर दोपहर बाद मतदान प्रारम्भ हुआ था परंतु चुनाव से अब तक किसी अधिकारी व सांसद, विधायक का कोई ध्यान नही पड़ा। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क के निर्माण की मांग किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!