संचार क्रांति –सिद्धार्थनगर: जिले के गोल्हौरा थानाक्षेत्र के मैनभरिया मोड़ पर बृहस्पतिवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना का विवरण
गोल्हौरा थानाक्षेत्र के ग्राम बघिनी निवासी बंशीधर उर्फ महिनकू (45) पुत्र राम प्रसाद सरसों पेराई कराने के लिए साइकिल से निकले थे। जब वे मैनभरिया मोड़ पर पहुंचे, तो उनकी साइकिल की टक्कर बाइक (यूपी 51 ए ई 3769) से हो गई। बाइक पर सवार संजय त्रिपाठी (पुत्र पारस त्रिपाठी) और चीने (निवासी मझौवा थाना इटवा) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
उपचार के दौरान मौत
पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से पीएचसी खुनियांव भेजवाया। बंशीधर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कार्रवाई
थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को समय रहते अस्पताल भेजा गया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।